पूजनीय पीपल
मेरे आंगन में
एक शहतूत का
हरा-भरा पेड़
अचानक
उगता है इसकी जड़ में
पीपल का पौधा
पीपल बढ़ता है
शहतूत घटता है
एक दिन वह भी आता है
जब शहतूत का अस्तित्व
समाप्त हो जाता है
केवल रह जाता है पीपल
मोहल्ले की औरतें
पूजती हैं इस पीपल को
यह जानते हुए भी
इसने हत्या की है
एक शहतूत की
उन्हें तो पूजना है
पीपल को
क्योंकि पूजनीय है पीपल
_________ विराट लीला
मेरी कविताएं जलने लगी हैं
धूआं निकलता तो मैंने भी देखा है
पर ये जलेंगी
इनकी आंच पर गरीब की रोटियां सिकेंगी
यह मैंने नहीं सोचा था
मेरी कविताएं गलने लगी हैं
पानी निचुड़ता तो मैंन भी देखा है
पर ये गलेंगी और चूहों का खाजा बनेंगी
यह मैंने नहीं सोचा था
मेरी कविताएं तिरने लगीं हैं
घर में गंगा की बाढ़ का पानी घुसते तो मैंने भी देखा है
पर गंगा मां इन कविताओं को चरण स्पर्श करवाने
दूर घर तक आएगी
यह मैंने नहीं सोचा था
मैं तो खूब कविताएं लिखना चाहता था
क्योंकि इनके सृजन में अध्यात्म-सा सुख है
पर इन कविताओं के विनाश की मिठास
सृजन से कहीं अधिक होगी
यह मेरी कल्पना में नहीं था
4 comments:
aapki kavita ne dil ko chhua.
virat lila main kavita or adhyatam ka sumail aachha laga.
nice one mama ji.i think u must write some more.sumthing that vl describe the life of a correspondent.by d way grreat going mama ji.
whatever you write its amazing n involve a deep thinking...its time when v all r living in fast moving life, where giving time to our tradition is become toughest...in other words i can say 'at a moment time can stop but, life's not....its always moving...alwaz v find our life involve in xyz activities....which really has no mean....whethr v hv intention or not....it really d's nt mean, v really want it or not..... in that span of time if v read something that directly touch the heart or give relaxation to mind & soul, its not a common finding...but i find both of that in ur poetry & articles u published...Tradition & relaxation....hope u continue with the great job & give us the joy that we alwz wants.....
at last i just want to say....jai ho
Post a Comment